Fastblitz 24

दो थानेदार लाइन हाजिर, आधा दर्जन से ज्यादा के कार्य क्षेत्र बदले गए

बेहतर परिणाम और कार्य कुशलता के लिए उठाया यह प्रशासनिक कदम

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय राय ने सोमवार जनपद के दो थानेदारों को लाइन हाजिर करते हुएआधा दर्जन से ज्यादा के कार्यक्षेत्र में हेरफेर की दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी परिपत्र में जानकारी दी गई है कि थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर
राजाराम द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक केराकत सतीश कुमार सिंह को लाइन बाजार और चौकी इंचार्ज सराय पोख्ता सब इंस्पेक्टर फूलचंद पांडे को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर भेजा गया है । जबकि मीडिया सेल प्रभारी अवनीश कुमार राय को केराकत, मनोज कुमार सिंह को सरपतहा भेजा गया है। उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह वर्तमान में थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा थे। चौकी ईचार्ज पुरानी बाजार उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह बक्सा और निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक बक्सा उदय प्रताप सिंह प्रभारी जन सूचना सेल के पद पर तैनात किए गए हैं। जबकि प्रभारी जन सूचना सेल अवनीश कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक केराकत के पद पर भेजा गया है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love