जौनपुर।स्थानीय बक्सा थाना क्षेत्र के कलिंजरा क्रासिंग के समीप रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बसारा गांव निवासी शमशेर निषाद के 25 वर्षीय पुत्र सुजीत निषाद के रूप में हुई। मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिला है। जिससे परिजनों ने युवक की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका जताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष तेजी बाजार बाजार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कलिंजरा क्रासिंग के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।