जौनपुर। नगर के ईशापुर में स्थित रमानाथ महाविद्यालय में गुरुवार को ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूरे बिधि विधान से पूजन अर्चना कर नए सत्र का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दे कि महाविद्यालय में बी.ए. बी.एस.सी. एवम बी.कॉम.की कक्षाए संचालित की जाती है।
इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक रमानाथ मौर्या,प्रबन्धक नरेन्द्र नाथ मौर्या, प्रशानिक अधिकारी अजय मौर्या, कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्या, प्राचार्य डॉ शोभित श्रीवास्तव, एवम शिक्षक डॉ राज यादव, पवन कुमार, शगुन पाठक, शंकर बक्श सिंह,शुशांत यादव, रेनू गुप्ता, ज्योति त्रिपाठी, दीक्षा मौर्या, श्वेता मौर्या, साजिदा बेगम,समस्त अध्यापक गण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।