Fastblitz 24

संचारी रोगों से बचाव के लिए चला नगर में व्यापक अभियान

 

ईओ ने अपनी टीम को सुबह सुबह उतारा

नाली नाला के साफ सफाई व सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर किए नगर में पैदल निरीक्षण*

मछलीशहर नगर पंचायत आगामी बरसात को देखते हुए संचारी रोग से बचाव के लिए व्यापक अभियान छोड़ दिया । अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह हीसड़कों पर निकल आए ।बताया जा रहा है कि बारिश को देखते हुए यह बड़े कदम उठाए गए हैं । गत वर्ष के यह अनुभव है कि बारिश के मौसम में शहर में जल जमाव की समस्या होती रहती है । जिसको ध्यान में रखते हुए मछली शहर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने अपने पूरे टीम के साथ सुबह लगभग 7 बजे नगर में हो रहे नाले नालियों की सफाई व सड़कों के किनारे अतिक्रमण का निरीक्षण करने निकल गए और दुकानदारों को चेतावनी दिए कि अगर सड़क किनारे कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी ।

अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह सुबह करीब 7:00 बजे ही अपने टीम के साथ नगर के कोतवाली मोहल्ला, सादीगंज,उमराना, कायस्थाना,कोल्हारा,कजियाना, चौहट्टा, आदि वार्ड में पैदल जाकर नाली, नाला व गलियों में साफ सफाई को लेकर निरीक्षण किये साथ ही जंघई रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को चेतावनी दिए कि अगर दो दिन के अंदर सड़क किनारे से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई होगी ।

 


साथ ही जंघई पड़ाव से होकर जाने वाली नाला कोल्हारा मोहल्ले से होकर कजियाना मोहल्ले से आगे जाने वाली नाले की साफ सफाई का निरीक्षण किये और सभी सफाई कर्मियों को सूचित किये कि किसी भी प्रकार का नाले नालियों में जल जमाव न होने पाए और साथ ही सभी वार्ड के वार्डों में समय समय से साफ सफाई होता रहे ताकि बारिश में होने वाली नालियों व पानी में पैदा होने वाली मच्छरों से व बीमारियों से बचा जा सके व नगर के लोग सुरक्षित रह सके
क्योंकि हमेशा देखा जाता है कि बारिश के मौसम में ही सबसे ज्यादा जल जमाव व नालियों में डेंगू जैसे तमाम मच्छर पैदा होते हैं और स्थानीय लोग बीमार होते रहते हैं जल जमाव से होने वाले बीमारियों से बचने के लिए अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिए हुए हैं ताकि मछली शहर नगर पंचायत के लोग स्वस्थ व सुरक्षित रहे
इस मौके पर नगर पंचायत टीम में
प्रवेश सिंह, मनोज चौरसिया, अमृत लाल आदि लोग मौजूद रहे

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love