अंतर्जनपदीय तस्करी गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जौनपुर । लखनऊ से आए एक फोन पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर जौनपुर पुलिस ने सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया। फोन पर मिली सूचनाके तुरंत बाद जौनपुर पुलिस एक्शन में आ गई और उसने बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.
दरअसल थाना बक्शा व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने 3 शातिर तस्करों के पास से साढ़े बारह लाख की, 50 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस को यह बड़ी सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली है. अब अरेस्ट किए गए लोगों से कड़ी पूछताछ हो रही है और इनसे बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.