बस को पास ना देना पड़ा भारी,
पत्थर बाजी और मारपीट से बाजार में फैली अफरा तफरी
जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना अंतर्गत बदलापुर इंदिरा चौक पर शनिवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां पहुंची रोडवेज बस पर पत्थर फेक कर और उसके ड्राइवर के साथ मार पीट की जाने लगी।
रोडवेज बस चालक ओमप्रकाश ने बताया कि वह रोडवेज बस को टांडा से प्रयागराज लेकर जा रहा था। आरोप है कि बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार के पास सामने से गुजर रही गरिमा प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की। प्राइवेट बस में पास लेने के बाद आगे हो गया ।जब रोडवेज बस चालक में पास मांगा लेकिन प्राइवेट बस चालक ने ओवरटेक नहीं करने दिया। जिससे बगल में स्थित एक खाई में रोडवेज बस फंस गई। जिसके बाद प्राइवेट बस के चालक व उसके कुछ साथियों ने मिलकर रोडवेज बस चालक के ऊपर हमला कर दिया। बस के पिछले हिस्से पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए। रोडवेज बस के पीछे लगा शीशा भी टूट गया।
किसी तरह चालक रोडवेज बस को लेकर बदलापुर चौराहे पर पहुंचा तो प्राइवेट बस चालक ने फिर से अपने साथियों के साथ मिलकर रोडवेज चालक की पिटाई कर दी और अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। आधे घंटे तक चौक पर हंगामा मचा रहा. पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंचकर मामले को शांत कराया.
ऐसा होता है प्राय:, दबंगई झेलना सरकारी ड्राइवरों की है मजबूरी
यह घटना तो सिर्फ एक उदाहरण भर है। ऐसा प्राय और हर जगह होता रहता है।निजी बस संचालक के स्थानीय और दबंग होने के कारण प्राय उनके ड्राइवर और क्लीनर सड़कों पर अपना कानून चलाते हैं। बैठने वाली सवारी सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों के साथ-साथ सरकारी वाहनों को भी इनके असभ्य तेवरों से दो-चार होना पड़ता है।
अवैध संचालन के बावजूद इसी दबंगई के बल पर सवारी ढोना, किराया बड़ा वसूलना और सड़क पर समय ना बर्बाद करने के हर हथकंडे अपनाते हैं। इसी में से एक है रोडरेज। अपने से आगे चल रही सरकारी बस से पास लेकर उसकी आगे आगे चलने और मांगने पर पास न देने के पीछे सड़क के किनारे जगह-जगह खड़ी सवारिया उठाना इसकी मुख्य वजह होती है।
शनिवार को एटा रोडवेज परिसर में भी ऐसा ही मामला सामने आया जहां टेंपो और प्राइवेट बस संचालकों ने सवारी उठाने की विवाद को लेकर एक रोडवेज बस के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस पीड़ित चालक की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया ओवरटेक करने के विवाद में मारपीट तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. जिसकी जांच करके विधिक कार्यवाही की जा रही है.मामले में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया रोडवेज चालक की तहरीर पर निजी बस नंबर पर केस दर्ज आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.