करेंट चपेट में आने से बालिका की मौत का अंदेशा
, जौनपुर। रविवार को शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्या चाइल्ड हास्पिटल के सामने एकत्र हुए बरसात के पानी में एक बालिका की लाश मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क के किनारे फैले पानी में उतरे बिजली के करेंट की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांचशुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित पाकीज़ा आईस फैक्ट्री के समीप सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर बांस की टोकरी आदि बनाने काम करने वाला राजेश वहीं परिवार के साथ रहता है। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उसकी पुत्री करिश्मा (10) जो विद्या चाइल्ड हॉस्पिटल पर लगे वाटर कूलर से पानी पीकर वापस लौट रही थी, कि सड़क किनारे बरसात के कारण लगे पानी में उतरे करेंट की चपेट आने से उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।हीं विद्या चाइल्ड हॉस्पिटल के डॉ. देवी प्रसाद ने बताया कि सड़क किनारे लगे बरसात के पानी में बालिका को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है मौत की असलीवजह मालूम हो सकेगी।