Fastblitz 24

मैनकाइंड ने किसानों को सिखाए खेती से मुनाफा लेने की तरकीबें

जौनपुर. जिले के करंजाकला विकासखंड अंतर्गत छबीलेपुर बाजार मैं मैनकाइंड कंपनी द्वारा मक्का की उपज बढ़ाने के लिए किसानों की एक   कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को यह बताया गया कि मक्का में घास को खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की दवाएं आती हैं। जिससे मक्के पर कोई असर नहीं पड़ता और घास जलकर खत्म हो जाती है। साथ ही उसमें लगने वाले रोगों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कैसे और कितना करें, जिससे मक्का की फसल की उपज ज्यादा से ज्यादा मिल सकती है और अन्य फसलों के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया जैसे धान में लगने वाले रोग और घास ना हो उसकी छिड़काव करना सब्जियों में कौन सी दवा छिड़काव की जाए जिससे नुकसान ना हो और घास जल जाएऔर पैदावार बढ़ जाए पीके राय हरिओम तिवारी सचिन सिंह ने किसानों को एक ही फसल और एक-एक दावों के बारे में अच्छी तरह से समझाया सभी उपस्थित किसान राजकुमार प्रधान जिला किसान यूनियन नेता राजबली यादव समर बहादुर यादव अंगद यादव नगीना यादव जिया लाल सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे गई। जिसमें किसानों को यह बताया गया कि मक्का में घास को खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की दवाएं आती हैं। जिससे मक्के पर कोई असर नहीं पड़ता और घास जलकर खत्म हो जाती है।     

साथ ही उसमें लगने वाले रोगों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कैसे और कितना करें, जिससे मक्का की फसल की उपज ज्यादा से ज्यादा मिल सकती है और अन्य फसलों के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया जैसे धान में लगने वाले रोग और घास ना हो उसकी छिड़काव करना सब्जियों में कौन सी दवा छिड़काव की जाए जिससे नुकसान ना हो और घास जल जाए और पैदावार बढ़ जाए । पीके राय, हरिओम तिवारी और सचिन सिंह ने किसानों को एक ही फसल और एक-एक दावों के बारे में अच्छी तरह से समझाया।

इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। जिनमें राजकुमार प्रधान, जिला किसान यूनियन नेता राजबली यादव, समर बहादुर यादव, अंगद यादव, नगीना यादव, जिया लाल आदि प्रमुख रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love