-
पुलिस ने कुख्यात बदमाश प्रशांत को मुठभेड़ में मार गिराया
जौनपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सतर्क पुलिस के हत्थे एक इनामी बदमाश चढ़ गया। पुलिस सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब उसे इनामी बदमाश को घर कर उसे आप समर्पण के लिए कहा तो दोनों तरफ से फायरिंग हुई।इस काउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश प्रशांत उर्फ़ प्रिंस ढेर हो गया. मारा गया बदमाश प्रशांत लूट और हत्या जैसी कई संगीन वारदातों में शामिल था. उसने जनपद के साथ आजमगढ़ और अयोध्या जनपद समेत महाराष्ट्र में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था.
पुलिस को 37 मामले में फरार चल रहे बदमाश प्रशांत की काफी दिनों से तलाश थी. मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान जौनपुर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. सरायख्वाजा थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में प्रशांत का एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मृतक बदमाश 7 साल से ज्यादा समय से फरार चल रहा था. वह सरायख्वाजा थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश था. आशुतोष हत्याकांड की इसी बदमाश ने अंजाम दिया था. मृतक बदमाश के पास से दो असलहे भी बरामद हुए हैं.