Fastblitz 24

दुकान पर चढ़कर युवक को मारी गोली, जमीनी विवाद बना वारदात का कारण

  • आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेरा , हमलावर की गिरफ्तारी की मांग

जौनपुर । जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव में रविवार की सुबह लेनदेन के विवाद को लेकर दुकान पर चढ़कर जमकर तोड़फोड़ की। दुकानदार से मारपीट के बाद अवैध असलहे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले के बाद स्थानीय ग्रामीण ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने तत्काल नारेबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रा अधिकारी सदर घाघरा कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय दीपक विश्वकर्मा पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा पर प्राण घातक हमला उसे समय हुआ जब वह अपनी दुकान पर पहुंचकर दुकान खोलकर कामकाज देख रहा था।। बताया जाता है कि दीपक के परिवार का उसी गांव के एक दबंग व्यक्ति के परिवार से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह पहले दोनों पक्षों में नोक झोंक हुई । विवाद के बाद विपक्षी उसकी दुकान पर चढ़ आए और जमकर मारपीट की फिर अवैध असलहे से फायर कर दिया । फायरिंग के बाद गोली दीपक विश्वकर्मा को लगी और वह तत्काल गिर गया गोली लगते ही हमलावर घटनास्थल से भाग गए लेकिन गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। दीपक को घायल देखकर जन समुदाय आक्रोशित हो उठा और उसने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस 112 और स्थानीय पुलिस ने मामला समझाना चाहा तो आक्रोशित भीड़ में उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार सदर भी जन समुदाय के आक्रोश का शिकार बने । थोड़ी देर में आक्रोशित भीड़ को अधिकारियों ने समझा बुझा कर घायल दीपक विश्वकर्मा को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। लेकिन भीड़ का आक्रोश काम नहीं हुआ वह हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खड़ी रही लगाकर उन्होंने सड़क जाम कर दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love