- ससुराल से लौटते समय हुआ हादसा,
चालक और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोमती पुल के समीप बलुई गांव में बुधवार रात करीब दस बजे ट्रक और ऑटो रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। इस जबरदस्त टक्कर से ऑटो रिक्शा पलट गया और उसमें सवार महिला की मौत हो गई ।वहीं चालक पति व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोनौली गांव निवासी श्याम नारायन उर्फ नारद (४५) स्वयं का ऑटो रिक्शा लेकर परिवार सहित ससुराल उमरहा थाना चौबेपुर वाराणसी गया था वापस लौटते समय चंदवक गोमती पुल के पास आजमगढ़ की ओर से आ रही ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया।उसमें सवार नारद की पत्नी सविता (४२), १३ वर्षीय पुत्र अंश व ११वर्षीय पुत्री अंशिका बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।