- राजधानी से लेकर पैसेंजर ट्रेनो के विभिन्न कोचों में हुई तलाशी
जौनपुर।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार की शाम जंघई जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी अली अतहर के नेतृत्व में संदिग्धों पर विशेष नजर रखने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गौरतलब हैं कि तीन जिलों के सीमा पर स्थित जंघई जंक्शन क्षेत्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं। यहां से जौनपुर,अयोध्या, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या में वृद्धि रहती है। लोकसभा चुनाव के मौके पर संदिग्ध किसी न किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। जिस पर निगरानी रखने के लिए जीआरपी व रेलवे पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन तेज कर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिग एरिया, प्लेटफार्म, वेटिग रूम, टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग स्टैंड, पीआरएस, पार्सल बुकिग आफिस एवं यात्री ट्रेनों में जांच की गई। जीआरपी प्रभारी जंघई अली अतहर ने बताया कि स्टेशनों पर रखे गए कूड़ेदान , पार्सल गोदाम आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा विस्फोटक सामग्री या अन्य घटना को अंजाम देने वाली वस्तु को रखने की संभावना रहती है। उक्त सभी जगह पर सुरक्षा बल के द्वारा अभियान तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया।
इस चेकिग अभियान में दीपक कुमार समेत अन्य जवान व अधिकारी शामिल रहे।