- आसिफ,शाहिद और अदनान गिरफ्तार, गोवंश वध में इस्तेमाल छुरी बांका बरामद
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा गोबध के तीन शातिर एवं वांछित आरोपियों को गिरफ्तार
कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त छूरी व बांका बरामद करने में सफलता पाई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि बद्दोपुर मंदिर मैं कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। 07:00 बजे सुबह मुखबिर खास की सूचना पर दबिश देकर बद्दोपुर मन्दिर में मौजूद तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया तो जानकारी करने पर पता चला कि यह शातिर गोवंशीय तस्करों है।
जो गत 12 मई को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बददोपुर में नाले से बरामद मृत बछिया के शव के मामले में वांछित थे।वध की गई बछिया का कटा हुआ सर नाले से बरामद हुआ था इस संबंध में 167/2024 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से
घटना में प्रयुक्त छूरी व बांका के भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में . आसिफ पुत्र मो0 शाहिद निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना शाहगंज, रिजवान पुत्र फरियाद निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना शाहगंज और अदनान पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम बद्दोपुर थाना शाहगंज, जौनपुर बताए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जनपद में गोकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा ।