Fastblitz 24

एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार ने किया व्यापक जन संपर्क

 

जौनपुर । जन आंदोलन की ताकत व मेहनतकश वर्ग भरोसेमंद क्रांतिकारी पार्टी एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” ने सोमवार को ढेमा, खजुरन, पहितियापुर, सिंगरामऊ, में जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। भरोसेमंद क्रांतिकारी पार्टी एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे “एडवोकेट” ने सोमवार को ढेमा, खजुरन, पहितियापुर, सिंगरामऊ, में जन संपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

 

कॉमरेड रामप्यारे एडवोकेट ने कहा कि- 18वीं लोकसभा का चुनाव एक ऐसे समय में हो रहा है जब देश चौतरफा संकट की चपेट में है। सरकार पूंजीपतियों के स्वार्थ में काम कर रही है और पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ाने के लिए जन विरोधी नीतियां लागू कर रही है। परिणामस्वरूप देश में अमीरी और गरीबी के बीच बढ़ती खाई ने भयावह रूप ले लिया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। जन समस्याओं के खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से चलाये जा रहे हर तरह के आंदोलन को कुचलने की साजिश रची जा रही है और तानाशाही तरीके से दमन का रास्ता अपनाया जा रहा है, जो एक लोकतांत्रिक देश में चिन्ताजनक है। इस तरह देश का लोकतांत्रिक ढांचा भी खत्म होने के कगार पर है। नागरिकों के जनवादी अधिकारों को छीना जा रहा है। लोकतंत्र में सरकार की आलोचना को देशद्रोह कह दिया जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की जगह तानाशाही फासीवाद ले रहा है। इस तरह विकास के नाम पर देश को गर्त में ले जाया जा रहा है।
काॅमरेड प्रमोद कुमार शुक्ल ने कहा कि, देश की भयावह स्थिति और विषम परिस्थितियों में एस.यू.सी.आई.(सी) पार्टी ही सड़क से सदन तक जन आंदोलन चलाते हुए जनहितों के लिए संघर्षरत है और इस लोकसभा चुनाव को भी आंदोलन की तरह लेते हुए आम जनता को सचेत व संगठित करने का अपना क्रांतिकारी दायित्व निभा रही है।देश के 22 राज्यों में 151 सीटों पर एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) पार्टी चुनाव लड़ रही है। अतः जन आंदोलन तेज करने के लिए जौनपुर लोकसभा क्षेत्र-73 से SUCI(C) पार्टी के उम्मीदवार काॅमरेड रामप्यारे (एडवोकेट) को वोट देकर विजयी बनाए।
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार मौर्य, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, हीरालाल गुप्त, अशोक कुमार खरवार, दिलीप कुमार, आदि मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज