जौनपुर। थाना केराकत अंतर्गत बंजारेपुर स्थित डिहवारा मन्दिर से घंटा चुराते दो युवकों को ग्रामीण ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रांजल कुमार पुत्र बनारसी निवासी सरकी थाना केराकत और विनय कुमार गुप्ता पुत्र प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी बंजारेपुर थाना केराकत उक्त मंदिर में चोरी की नीयत से घुसे। और मंदिरमें टांगे गए पीतल के घंटे को उतार लिया। फिर वह मंदिर में मौजूद दौरान वहां पर रखी गई पीतल की घंटी और टांगे गए छोटे घंटे भी उतार लिए। अभी वह वहां और दूसरे सवालों को भी इकट्ठा कर रहे थे तभी ग्रामीणों को मंदिर में चोरी किए जाने की सूचना मिल गई सूचना मिलते ही गमीणों ने मंदिर को घेेर लिया और वहां मौजूद दोनों युवाओं को दबोच लिया। सात भाई साथ इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंच गए और वहीं से दोनों को हिरासत में ले लिया और उनके पास से कर चार अदद घंटे बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय के लिए में प्रस्तुत किय।
*