सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए लोकसभा प्रत्याशी कर रहा है उलूल जुलुल हरकते
- नौटंकी बनी जनपद में चर्चा का विषय
जौनपुर। रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री से तमाम कलाकार ऐसे हुए जिन्होंने बेहतरीन राजनीतिक पारी खेली। विधायक,सांसद, मंत्री यहां तक की मुख्यमंत्री भी बने और राजनीति की बिसात पर बेहतरीन और यादगार चलें चली।
सिर्फ हिंदी फिल्म सिनेमा में ही नहीं,बल्कि दक्षिण के फिल्मी कलाकारों ने भी राजनीति में अपने झंडे गाड़े। देश हो नहीं दुनिया के तमाम देश में ऐसे उदाहरण बहुतायत में देखने को मिलेंगे।रूस की आंखों में आंख डाल कर जवाब देने वाला यूक्रेन का राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की एक यूक्रेनी अभिनेता और हास्य अभिनेता हैं, जो 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने गए। यह तो चल रही थी उनकी चर्चा जो अभिनेताओं में नेता बने । जनपद जौनपुर की दोनों सीटों के लिए
मतदान की तिथि जैसे धीरे-धीरे करीब आ गई है।
वैसे ही हर प्रत्याशी दिन रात मेहनत कर रहा है और संसद भवन में बैठने का स्वप्न देख रहा है। इन्ही प्रत्याशियों के बीच से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से
एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जिसको “नेताओं में अभिनेता” माना जा रहा है।जो इस लोकसभा चुनाव में जौनपुर वासियों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और अपनी उलूल जुलुल हरकतों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का हर संभव प्रयत्न कर रहा है।
सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कभी बैलगाड़ी से प्रचार तो कभी सड़क पर धरना देता दिख जा रहा है।तो कभी जान का खतरा बता कर सुरक्षा की मांग करने लग जाता है।
अगर बात की जाए इस प्रत्याशी की तो इससे पहले भी यह प्रत्याशी दल व निर्दल चुनाव लड़ चुका है लेकिन कभी सफलता हासिल नहीं हुई है
सफलता मिले या न मिले लेकिन कोई भी चुनाव हो उस चुनाव में उतरकर जोर आजमाइश जरूर करता है।
पिछले विधानसभा की बात की जाए तो इस प्रत्याशी को लगभग 900 वोट मिले थे।
फिलहाल चर्चा आम है कि इस तरह की नौटंकी करके केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करना ही प्रत्याशी का मकसद है।
चुनाव कोई भी जीते वो अलग बात है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में जौनपुर वासियों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है।


Author: fastblitz24



