Fastblitz 24

उचक्को  ने उड़ाया विद्यालय का टेबलेट

जौनपुर। बक्शा विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय सराय त्रिलोकी के टैबलेट पर उचक्को ने हाथ साफ कर दिया।पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
विद्यालय में चहरदीवारी एवं गेट का निर्माण कर चल रहा था। प्रधानाध्यापक मनीष कुमार सिंह बृहस्पतिवार को अपनी ग्लैमर बाइक से विद्यालय पहुंचकर चहारदीवारी के अंदर बाइक खड़ी कर निर्माण कार्य की देखभाल के बाद कार्यालय में चलें गए। विद्यालय का मेन गेट लगाते समय मजदूरो ने प्रधानाध्यापक की बाइक बाहर निकालकर खड़ी कर दिया। प्रधानाध्यापक जब कार्यालय बंद कर बाहर निकले तो देखा बाइक की डिग्गी का चैन खुला हुआ है,और उसमें रखा टैबलेट गायब है। प्रधानाध्यापक ने बताया मेन गेट लगने के बाद बाइक बाहर निकलना संभव नहीं था। ऐसे में मजदूरों ने बाइक बाहर निकाल दिया।लेकिन उसमें रखे टैबलेट पर ध्यान नही दिया।मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस की जांच पड़ताल के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई टैबलेट चोरी की सूचना पर बदलापुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में दर्ज किया मुकदमा।

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love