Fastblitz 24

जमीनी रंजिश में तनाव, दोनों पक्षों पर मुकदमा

जौनपुर।
जमीनी रंजिश में दोनों पक्षों में भारी तनाव के बीच गाली गलौज व जान से मारने की धमकी पर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज किया ।
थाना क्षेत्र के कान्हा पुर निवासी दशरथ लाल एवं राम सजीवन विश्वकर्मा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था।13 मई की रात दोनों पक्ष आमने सामने आकर। एक दूसरे को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने दशरथ लाल विश्वकर्मा की तहरीर पर आराम राम सजीवन व तीर्थराज तथा राम सजीवन की तहरीर पर दशरथ लाल के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज