जौनपुर।महराजगंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक आरोपी को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लमहन पुल के पास से शुक्रवार को शमशाद उर्फ बब्बू पुत्र लल्लू निवासी लमहन थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से एक किलो ढाई सौ ग्राम अवैध गाँजा बारामद हुआ। उक्त के विरुद्ध पहले से ही महराजगंज थाने में गोवध, चोरी,मादक पदार्थ अधिनियम के तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है। बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरूद्ध स्थानीय थाना पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्यवाही मे जुटी है।