सुइथाकला। मंगलवार को सुइथाकला क्षेत्र के पत्रकारों ने पत्रकार साथी आशुतोष की हत्या को लेकर रूधौली बाजार में एक शोक सभा आयोजित कर प्रशासन के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार दूबे व संचालन राजेश चौबे ने किया। सन्तोष दीक्षित के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने जहां मृतक साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया। गौरतलब हो कि सोमवार सुबह बदमाशों ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता व पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोलियों से भून कर हत्या कर दी।अवसर पर सन्तोष पाण्डेय, कमलेश “त्रिपाठी मुन्ना”, प्रणय तिवारी, आशुतोष सिंह व उपेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Author: fastblitz24



