Fastblitz 24

दिव्यांग बच्चे सर्जरी के बाद हुए स्वस्थ,

जौनपुर । जनपद मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान तीव्रता से चलाया जा रहा है। जनपद मे दिव्यांग बच्ची रूही यादव बरसठी ,ट्विंकल रामपुर, अंजलि रामनगर, आकाश पटेल बरसठी,हनीष गौतम बरसठी का निःशुल्क ऑपरेशन एसआर एस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 अभय सिंह द्वारा किया गया था। पांच दिव्यांग बच्चो की सफलतापूर्वक शनिवार को सर्जरी हुई जिनको आज डिस्चार्ज किया गया।अब तक जनपद के 10 गरीब बच्चों की करेक्टिव सर्जरी हो चुकी है। जिलाधिकारी और रेडक्रास टीम द्वारा अस्पताल में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई और उन्हें बुके, चॉकलेट और फल भी दिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 03 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद रेड क्रॉस सोसाइटी, बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। सचिव रेडक्रास डॉ0 मनोज वत्स,जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.बी.सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चैबे,प्रकांत दुबे,हर्ष सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love