Fastblitz 24

शशिराज उपजा के चुने गए नए अध्यक्ष

जौनपुर
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्टस एसोसिएशन की जनपद इकाई के कार्यकारिणी की चुनावी बैठक जिलाध्यक्ष डाo ज्ञान प्रकाश सिंह की अध्यक्षता की आहूत की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से मीडिया सेण्टर के संस्थापक व उपजा के महामंत्री शशिराज सिन्हा को नया अध्यक्ष चुना गया और नयी कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेदारी सौपी गयी।
डाo सिंह ने नये अध्यक्ष को माला पहना कर अध्यक्ष बनाने की घोषणा की और उन्हे रजिस्टर तथा अन्य इकाई के अभिलेख सौप दिया

  1.  नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों और आम लोगों की समस्या को लेकर हर स्तर पर आवाज उठाकर उसके हल ⋅का प्रयास किया जायेगा। बैठक में षैलेन्द्र यादव, आफताब आलम, विवेक मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्र साहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।
fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love