T
भारतीय किसान यूनियन का ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
एडीओ के हाथो सौपा ज्ञापन
राजाबाजार (जौनपुर )
महराजगंज ब्लाक कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा बृहस्पतिवार गरीब किसान मजदूरो की समस्याओ को लेकर प्रदर्शन किया गया साथ पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन एडीओ कापरेटिव संजय कुमार सिंह के हाथो सौपा गया !
भारतीय किसान यूनियन के बदलापुर तहसील महामंत्री मनोजकुमार यादव की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने गुरूवार महराजगंज ब्लाक मुख्यालय पर पांच सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदर्शन किया !मांग पत्र में ब्लाक महराजगंज अंतर्गत हुई सभी पंचायतो मे मनरेगा धांधली की जांच कराये जाने सभी चकमार्गो को बनवाये जाने खराब पडी हैण्डपम्पो की रीबोर कराये जाने की मांग की गयी ! गरीब पात्र परिवार को राशन कार्ड की सुविधा दिए जाने और पात्रो को बृद्धा तथा विधवा पेंशन दिलाए जाने की मांग की गयी है !
प्रदर्शन में किसान रामफेर यादव जीतू यादव कैलाशनाथ रामआसरे रामयज्ञ रामजनक निर्मला देवी मंजू सुशीला सुनील प्रेमचन्द बुलाकी आदि मौजूद रहे संचालन महेन्द्र कुमार मिश्र ने किया