Fastblitz 24

वर्ल्ड रोटी डे पर द मर्सी क्लब ने बांटे लंच पैक

जौनपुर ।शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था द मर्सी क्लब ने मंगलवार को वर्ल्ड रोटी डे के अवसर पर लगभग 2000 लंच पैकेट तैयार करवा कर उनको जरूरतमंदों के बीच में बांटा । इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष एजाज हाशमी ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जब सूखे की मार झेल रहे बहुत सारे देशों में खाने के लिए लोगों में भुखमरी फैल गई और लोग रोटी के लिए तरसने लगे, तो रोटी की जरूरत को समझने और इस जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोटी डे के रूप में मनाया जाने लगा ।ताकि हर जरूरतमंद तक रोटी पहुंच सके। इस मौके पर मीडिया प्रवक्ता रियाजुल हक ने बताया कि लोगों को खाना खिलाना खासकर भूखे लोगों को यह हर धर्म और हर संप्रदाय में पुण्य का काम माना गया है। क्लब के लोगों ने सीतमसराय,

जलालपुर कस्बा व शहर के विभिन्न भागों में लंच पैकेट बांटे, इस मौके पर वाजिदपुर तिराहा पर समाजसेवी पवन कुमार प्रजापति ने मलिन बस्ती में जाकर लंच पैकेट बटवाए, वहीं नगर अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने पठान टोला और नूर खां कुंआ स्थित बस्ती में जाकर लंच पैकेट बांटे।मुख्य रूप से नीरू अहमद,रतनलाल मौर्य,अशोक कुमार,शोभना स्मृति,राजेश सिंह,मोहम्मद कलीम,खालिक मंसूरी,बख्तियार,शब्बीर हैदर,सद्दाम सिद्दीकी,जितेंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज