Fastblitz 24

गुपचुप तरीके से चल रहा था धर्म परिवर्तन

पुलिस को लगी भनक तो फूटा भांडा,10 धराएं प्रदेश के कासगंज में सरकारी नौकरी का लालच देकर कुछ ग्रामीणों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। गुपचुप ढंग से किए जा रहे इस कार्य की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने मौके से दस लोगों गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से धार्मिक पुस्तकों के अलावा पैसा सहित कई अन्य सामान बरामद किए हैं। 

मामला पटियाली थाना क्षेत्र के गांव बिजौरा का है। गांव में सोमवार को अन्य प्रांतों से लोग आए थे। ये लोग स्थानीय बिजौरा गांव के निवासी अशोक पुत्र सोनपाल व अपने निकट संबंधियों के साथ में गांव में एक कमरे में जबरदस्ती लोगों को प्रार्थना करवा रहे थे।

उन्हें सरकारी नौकरी का लालच देकर धर्म-परिवर्तन करने के लिए उकसा रहे थे। इस दौरान किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचीं तो वहां धर्म-परिवर्तन कराने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए लोगों में ये शामिल

इनमें थाना सहावर के ग्राम हीरापुर निवासी गबधू सिंह पुत्र जमादार सिंह, सुनील कुमार पुत्र गबधू सिंह, सूरज पुत्र गबधू, अजय नायक पुत्र गबधू, पटियाली थाना के गांव बिजौरा बंजारन निवासी अशोक पुत्र सोनपाल, प्रकाश पुत्र रोनकी लाल वाल्मीकि निवासी ग्राम टगैंल थाना मुल्लाना जनपद अंबाला हरियाणा, संतोष पुत्र टिल्ठू जाटव निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर वालिदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ, हेमंत पुत्र कुलेन कुलीत निवासी ग्राम वैसपाड़ा थाना मंगलदाई जिला दारांग असम, पिजुस मौल्सम पुत्र दमदोई मौल्सम जाति एसटी निवासी धंसरा थाना अम्बासा जनपद धलाई त्रिपुरा और महावीर सिंह पुत्र रामजीलाल जाटव निवासी पथरौला थाना कोतवाली धौलपुर जनपद धौलपुर राजस्थान शामिल हैं। इनसे धार्मिक पुस्तकें (छह बाइबिल), आठ मोबाइल फोन के अलावा 10050 रुपये की नकदी सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

पटियाली के गांव बिजौरा में पुलिस को धर्मांतरण कराने वाले कुछ लोगों की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दस लोगों को गिरफ्तार किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज