Fastblitz 24

हलाल टैग वाले उत्पादों के खिलाफ कानपुर में छापेमारी

कानपुर। हलाल टैग उत्पाद की बिक्री को लेकर मंगलवार को भी शहरभर में छापेमारी हुई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छह टीमों ने शहर के अलग-अलद 19 नामचीन प्रतिष्ठानों में जांच-पड़ताल की। इसमें खाने की सामग्री से लेकर सब्जी मसाला, अचार आदि सामग्री की पैकिंग की जांच की फिलहाल किसी भी प्रतिष्ठान में हलाल सर्टिफिकेट उत्पाद नहीं मिला।

निर्यात खाद्य पदार्थ को छोड़कर जिले में हलाल सर्टिफिकेट उत्पाद की बिक्री पर शासन के निर्देशन पर जिलाधिकारी ने रोक लगा दी है। हलाल सर्टिफिकेट प्रोडक्ट बिक्री की आशंका पर शहरभर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमें छापेमारी कर रहीं हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीम ने प्रतिष्ठानों में जांच पड़ताल की पर कहीं भी बिक्री होते नहीं मिली।

इन प्रतिष्ठानों में एसडी मार्ट,चकेरी, बाबा सिद्धनाथ स्टोर अहिरवां, आलोक स्टोर, चकेरी, कृष्णा स्टोर पटेल नगर, राधिका एजेंसी फजलगंज, शरीफ अहमद जनरल स्टोर सीसामऊ, मो. हबीब आलम बेकनगंज, कार्गिल इंडिया प्रा. लि. फजलगंज, सुंदरी क्रियेशन जरीब चौकी, बाला जी मेगा माल, आईआईटी गेट, ब्लिकिंट कल्याणपुर, रिलायंस स्मार्ट प्लाइंट कल्याणपुर, रेव मोती माल, जय सिंह प्रोविजन स्टोर विजय नगर, सिंह ब्रदर्श प्रोविजन स्टोर विजय नगर, शक्ति डिपार्टमेंटल स्टोर इंदिरानगर, रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट इंदि्ररा नगर, दुर्गेश जनरल स्टोर, नाला रोड बम्बा, चौरसिया जनरल स्टोर बड़ा चौराहा आदि शामिल थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज