Fastblitz 24

किचन शॉप पर छापा, 31 गैस सिलेंडर बरामद

 जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचे जाने की मिल रही शिकायत का संज्ञान लेते हुए चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ स्थित अंकुर इलेक्ट्रॉनिक किचन शॉप पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने छापा मार कर भरा व खाली 31 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किया। दुकान पर छापेमारी की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी का माहौल था।

एसडीएम ने खुज्झी मोड़ स्थित अंकुर इलेक्ट्रॉनिक किचन शॉप पर पूर्ति निरीक्षक डोभी अशोक कुमार संग छापा डाला। इस दौरान भारत गैस इंडेन गैस व रिलायंस के खाली व भरे 31 गैस सिलेंडर बरामद हुए। जो अवैध है। बताया कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश) 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन के क्रम में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम नेहा मिश्रा ने कहा अवैध गैस सिलेंडर रखे जाने की समय समय पर जांच चलती रहेगी। मिलने पर कार्यवाही भी की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love