जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली की स्थानीय शाखा के सदस्यों द्वारा यम द्वितीया पर भगवान चित्रगुप्त की आराधना कर कलम दवात की पूजन एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही प्रतिभावान बच्चों को सम्मान कर मिष्ठान एवं फल एवं कॉपी का भी वितरण किया गया। जिसमें संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं जिला अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा जी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव संदीप श्रीवास्तव एवं शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन श्रीवास्तव एवं जिला उपाध्यक्ष अमर श्रीवास्तव आशुतोष श्रीवास्तव एवं जिला कोषाध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव एवं तहसील अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव तथा संगठन के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।