ड्रेस कोड हुआ लागू,नोटिस चस्पा
वृंदावन। मंदिरों की नगरी वृंदावन में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर आने की परंपरा प्राचीनकाल से ही लागू रही है। लेकिन, आधुनिक परिवेश में समय ऐसा बदला कि छोटे वस्त्रों में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचने लगे।
जिससे मंदिर की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए शुरुआत राधादामोदर मंदिर से ड्रेसकोड लागू करने की हुई, तो दूसरे मंदिरों ने भी इसे हाथों हाथ ले लिया। इसके बाद पागल बाबा मंदिर और फिर अब कैलाश नगर कालोनी के हरि मंदिर में भी बुधवार से भक्तों के लिए ड्रेसकोड लागू कर दिया है। ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही दर्शन करने के लिए आएं।
विप्रा द्वारा विकसित कैलाश नगर आवासीय कॉलोनी में स्थित हरि मंदिर के महंत मुकेश दास ने बताया पिछले कई दिनों से युवक और युवतियां छोटे कपड़े पहनकर दर्शन को आ रहे थे। जिससे मन व्यथित था। हमने कई लोगों से कहा, तो हमें सलाह दी कि मंदिर में दर्शन को आने वाले लोगों को ड्रेसकोड लागू कर देना चाहिए। इसलिए हमने मंदिर के गर्भगृह पर नोटिस चस्पा करके श्रद्धालुओं के लिए ड्रेसकोड लागू कर दिया है।