Fastblitz 24

पांच लाख रिश्वत लेने का आरोप में आईएएस ऑफिसर गिरफ्तार

हरियाणा में IAS अफसर विजय दहिया ने कौशल विकास मामले में ली है घूस। 

चंडीगढ़ : हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पंचकूला की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। उन पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 5 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इससे पहले रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को ACB गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पास से पांच लाख रुपये रिश्वत के भी बरामद किए जा चुके हैं। विजय दहिया ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एसीबी की कार्रवाई को भी चुनौती दी थी।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से जांच में शामिल होने के लिए दहिया को नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस के बाद एसीबी के समक्ष मंगलवार को विजय दहिया पेश हुए। एसीबी की टीम ने कई घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले में हरियाणा सीआईडी को जांच के दौरान विजय दहिया के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love