Fastblitz 24

बरेली में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, हाथ-पैर कटे, हालत गंभीर

छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदो ने दिया ट्रेन के आगे धक्का

बरेली: सीबीगंज में मंगलवार शाम एक छात्रा रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान पाई गई। उसके परिजनों का आरोप है कि दो युवकों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। घटना में उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गया है। छात्रा का इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है, आरोपियों को अरेस्‍ट करने की कोशिश की जा रही है।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली इंटर की छात्रा मंगलवार शाम को कोचिंग गई थी। छात्रा के परिवार ने बताया कि इस दौरान उसे दो युवक मिले। ये उसे पिछले दो महीनों से परेशान कर रहे थे। वे छात्रा से छेड़छाड़ करने लग। व‍िरोध करने पर उन्‍होंने छात्रा को रेल के आगे फेंक दिया।

इस घटना में छात्रा के दोनों पैर घुटनों के नीचे और एक हाथ कट गया। परिवार का कहना है कि युवक पिछले कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के परिवार से इसकी शिकायत भी की थी।

पुलिस का कहना है कि छात्रा को इज्‍जतनगर के एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रात में उसका ऑपरेशन हुआ है। एसपी सिटी के अनुसार पीड़ित छात्रा के परिवार ने एक युवक का नाम बताया है। अभी जांच की जा रही है कि छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया या फिर कोई हादसा हुआ है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love