Fastblitz 24

श्रम कानून हों श्रमिकों के हितों के रक्षक 

30 नवंबर की अखिल भारतीय हड़ताल की जानकारी के लिए सौंपा ज्ञापन 

जौनपुर। दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन एफ एमआर एआई के आवाहंन पर आगामी 30 नवम्बर को राष्ट्रीय हड़ताल की संदर्भ में अवगत कराने एवं अपनी न्यायोचित मांगों को केंद्र सरकार एवं जनमानस को अवगत कराने की उद्देश्य से जनपद इकाई के सदस्य दवा प्रतिनिधियों ने सोमवार को केन्द्रीय श्रम मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

दवा प्रतिनिधि द्वारा सोप गई ज्ञापन में 8 मांगो का जिक्र किया गया है। जिसमें से 5 मागों को केंद्र सरकार एवम् 3 मांगों को पूरा की जाने की अपेक्षा नियोक्ताओं से कीगई है ।

केंद्र सरकार से निम्नवत पांच मांग है –

1 – सेल्स प्रमोशन एक्ट की रक्षा की जाए ।

2 – दवा प्रतिनिधियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाया जाए।

3 – दवा प्रतिनिधियों को सरकारी अस्पताल तथा संस्थानों में कार्य रोकने के नियम को हटाया जाए तथा उनके कार्य करने के अधिकारों की सुरक्षा की जाए ।

4 – दवा तथा चिकित्सकीय उपकरणों के दाम कम किए जाए तथा उसपर लागू जी एस टी हटाया जाए ।

5 – डाटा प्राइवेसी की सुरक्षा की जाए ।

नियोक्ताओं से मांग है कि 

1 – सेल्स को कारण बनाकर उत्पीड़न तथा विक्टिमाइजेशन रोका जाए ।

2 – ट्रैकिंग तथा सर्विलांस के नाम पर निजता के अधिकार का हनन रोका जाए ।

3 – कार्यक्षेत्र में रुकावट की बाधा को दूर किया जाए ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज