Fastblitz 24

तूफान में फंसा दिल्ली से पटना आ रहा विमान, यात्रियों की सांसें अटकीं

पटना। पटना में शनिवार की दोपहर तेज आंधी-तूफान का असर यहां की विमानन सेवाओं पर भी पड़ा। आधा दर्जन विमान लेट रहे। एयर टर्बुलेंस में फंसने के कारण सबसे बड़ी मुसीबत एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 407 में यात्रियों को झेलनी पड़ी। पटना एयरपोर्ट पर उतरने से 20 मिनट पहले काफी ऊंचाई पर यह विमान तेजी से हवा में हिलने लगा। इससे यात्री भयभीत हो गए। विमान में क्रू सदस्यों के साथ 122 यात्री सवार थे। कई यात्रियों ने विमान के भीतर चीखना शुरू कर दिया।

दरअसल, विमान हैवी एयर टर्बुलैंस में फंस गया था। विमान में सफर कर रहे यात्री मनीष कुमार ने बताया कि वे पत्नी और बेटी के साथ पेरिस से पटना वाया दिल्ली लौट रहे थे। पटना में उतरने से पहले भारी टर्बुलैंस की स्थिति बनी। कई यात्री चीखने लगे। पायलट ने थोड़ी देर बाद विमान के एयर टर्बुलैंस की स्थिति बनने की जानकारी दी। सबसे पहले पायलट ने विमान को नियंत्रित किया और लैंडिंग थोड़ी देर बाद करने का निर्णय लिया। लैंडिंग के लिए अनुकूल स्थिति बनने के बाद विमान को पटना एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया। पटना एयरपोर्ट पर सकुशल लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पटना में शनिवार को आधा दर्जन विमान देर से आए गए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love