छापेमारी में अवैध कारोबार का खुलासा, चार लाख से ज्यादा का माल बरामद
वाराणसी। स्थानीय कैंट थाना अंतर्गत नदेसर में छापेमारी के दौरान वाहनो का स्पेयर पार्ट बेचने वाली दो दुकानों से हुंडई कार के नकली स्पेयर पार्ट का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दोनों प्रतिष्ठान के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हुंडई कार के स्पेयर पार्ट बनाने वाली कंपनी मोवीस इंडिया लिमिटेड के पास लगातार बाजार में नकली स्पेयर पार्ट मिलने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर निर्माता कंपनी ने एक निजी जांच एजेंसी को वास्तविकता पता लगाने के लिए नियुक्त किया। जांच एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा कैंट थाना अंतर्गत नदेसर मार्केट में जब तहकीकात की गई, तो नकली माल होने की पुष्टि हो गई इस खुफिया सूचना पर पुलिस के सहयोग से मारुति पॉइंट और जायसवाल सेंट्रो केयर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में बड़ी मात्रा में हुंडई कर में प्रयोग किए जाने वाले फर्जी स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए ।जिन पर असली जैसा लेबल लगा हुआ था। पुलिस ने इस संदिग्ध सामान को कब्जे में लेकर मारुति पॉइंट के मलिक सिराज पुत्र मोहम्मद्दीन और जायसवाल सेंट्रो केयर के के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Author: fastblitz24



