Fastblitz 24

दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन के नारे

नई दिल्ली। दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों और कुछ अन्य स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसी आशंका है कि यह हरकत प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस की है।

उत्तरी जिला पुलिस के एडिशनल डीसीपी ने जानकारी दी कि 27 सितंबर को एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें आपत्तिजनक स्लोगन लिखे थे। उत्तरी जिले की व्यापक जांच-पड़ताल शुरू की गई तो सीलमपुर से कश्मीरी गेट की ओर आने वाले युधिष्ठिर सेतु फ्लाईओवर पर स्लोगन लिखे जाने का पता चला। जिस जगह पर यह स्लोगन लिखा गया है, उस जगह से लेकर आसपास के दायरे मे जहां-जहां भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उसकी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही इलाके से कॉल किए गए संदिग्ध नंबरों की जानकारी जुटाने के लिए डंप डाटा का विश्लेषण भी किया जा रहा है।

करीब एक महीने पहले पांच मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर 27 अगस्त को खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे पाए गए थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love