Fastblitz 24

जश्ने ईद ए मिलाद उन नबी को कामयाब बनाने में जुटी मरकजी सीरत कमेटी

जौनपुर
आगामी 28 सितंबर को जौनपुर में होने वाले ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन नबी के कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए मरकजी सीरत कमेटी ने कमर कस ली है, कमेटी की युवा टीम बुजुर्गों की सरपरस्ती में रात दिन एक कर शाही अटाला मस्जिद,शाही पुल व शाही ईदगाह को सजाने संवारने में लगी है,वही कमेटी के जेरे निगरानी में शहर की और भी छोटी-छोटी कमेटियां व अंजुमन व अखाड़े रात दिन अपनी अपनी प्रैक्टिस में जुटे हुए प्रतीत हो रहे है।कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधकारिओ में मुख्य रूप से मुन्ना राजा सदर के आह्वान पर शाहिद मंसूरी,एकराम सौदागर,
फिरोज़ अहमद पप्पू ,सरताज अहमद सिद्दीक़ी ,मोहम्मद शकील माज़ राइन,शोएब पठान,हाजी सैयद फ़रोग,शोएब अहमद समीर,ताजुद्दीन शोबी ,उस्मान राइन,डॉ अर्शी नवाज़, नेयाज़ ताहिर शेखू ,शहाबुद्दीन विधार्थी,रियाजुल हक़,दानिश इकबाल ,
शीराज अहमद,फैस़ल उस्मान ,नबी अहमद,एकराम मुन्ना प्लाई ,रेयाजुद्दीन अल्वी ,मेराज ख़ान,मोoअली ,मोoअज़ीम,फैयाज़ सौदागर,सरताज,सलमान मलिक,
अदनान,नाजिश़ अख्तर,सलीमुल्लाह आदि लोग सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love