Fastblitz 24

एप से यात्री लगा पाएंगे ई-बस की लोकेशन का पता

लखनऊ।प्रदेश में अब ई-बस यात्रियों को एक और सुविधा मिलने जा रही है। यात्री ट्रेनों की तरह अब ई-बसों की भी लाइव लोकेशन पता की जा सकेगी। इसके लिए ‘चलो एप’ लांच किया गया है। इससे ई- बसों की समय सारिणी एवं ठहराव स्थल की जानकारी मिलेगी। एप को मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप पर ई-बसों की लोकेशन, 4 ठहराव, रूट और समय सारिणी देखी जा सकेगी। एप को बनाने के लिए एक निजी कंपनी से करार किया गया है। इसकी शुरूआत अलीगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दूसरे चरण में की जा रही है। इस समय शहर में कुल 25 ई-बसें संचालित हो रही हैं, जल्द ही कुछ और बसों के मिलने की संभावना है। 32 सीटर इन बसों में रोजाना 20 हजार से ज्यादा सवारियां सफर करती हैं। समय सारिणी और ठहराव स्थल की जानकारी न होने से लोगों को रोजाना काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। उन्हें यह तक पता नहीं रहता था कि किस रूट की बस किस वक्त मिल पाएगी, बस की लोकेशन कहां हैं ? स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा लोगों को मजबूरी में ऑटो, ई-रिक्शा से सफर तय करना पड़ता था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love