शिकायतकर्ता के घर पर चढ़कर गाली गलौज मारपीट का वीडियो वायरल
जौनपुर।गरीबों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने में जुटी केंद्र सरकार को उसके जिम्मेदार ही धता बता कर और मिली भगत से योजनाओं की बंदर बांट को उजागर करने और जांच की मांग करना एक जिम्मेदार नागरिक को भारी पड़ा। बंदर बांट में शामिल प्रधान और प्रधान पति के इशारे पर फर्जी लाभ उठाए परिवारो ने गोल बंद होकर लाठी डंडे के साथ शिकायतकर्ता के घर पर धावा बोल दिया। घर पर मौजूद महिलाओं और बच्चों के साथ गाली गलौज मारपीट की। कड़े प्रतिवाद के बाद सुधर जाने नहीं तो समझ लेने की धमकी देते हुए भाग गए।

जानकारी के अनुसार पिछले पखवाड़े में विकासखंड
करंजाकला अंतर्गत पाल्हामऊकला निवासी रमेश चंद्र यादव पुत्र समर बहादुर यादव ने जिलाधिकारी के यहां एक शिकायती पत्र देते हुए अपने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले और बंदरबांट की शिकायत की थी । सोम वार को जिलाधिकारी के आदेश से जांच करने पहुंचे ए डी ओ पंचायत विनोद सहाय ने शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया। जांच कीआच से बौखलाए अपात्रों ने प्रधान पति मुकेश शुक्ला के इशारे पर गोल बंद होकर शिकायतकर्ता के घर पर धावा बोल दिया लाठी डंडे से लैस इन हमलावरों ने घर पर मौजूद बच्चों और महिलाओं के साथ गाली गलौज मारपीट की और साथ में जान से मारने की धमकी दी । कड़े प्रतिवाद के बाद हमलावर सुधर जाने शिकायत वापस लेने या जान से हाथ धोने की धमकी देते हुए चले गए इस मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा पुन जिलाधिकारी से की गई है।

Author: fastblitz24



