मैनपुरी । स्कूल से आते जाते समय अश्लील हरकतें कर रहे शोहदे को गुरुवार को छात्राओं ने सबक सिखा दिया। छेड़खानी पर छात्राओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जानकारी पाकर परिजन भी पहुंच गए।
डायल 112 पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और करहल थाने भेज दिया। तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।करहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्राएं हर रोज कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने जाती हैं। कस्बा के मोहल्ला कस्सावान का युवक सनी कठेरिया पुत्र जगदीश कठेरिया राह चलती छात्राओं से आते जाते समय अश्लील कमेंट करता था। गुरुवार को उसने फिर कमेंट किया तो एक छात्रा और उसकी साथी छात्राओं ने युवक को पकड़ लिया और उस पर टूट पड़ीं। उसकी तबीयत से हजामत बनाई। देखने वालों की भीड़ लग गईं। रोज छेड़खानी करने वाला शोहदा जान की भीख मांगने लगा, लेकिन बेटियों ने एक न सुनीं। जमकर धुनाई कर दी।