Fastblitz 24

कक्षा नौ के छात्र की केमिस्ट्री क्लास में मौत

लखनऊ। राजधानी के सिटी मान्टेसरी स्कूल की अलीगंज शाखा में बुधवार दोपहर छात्र आतिफ सिद्दीकी (14) की केमिस्ट्री कक्षा में अचानक तबीयत बिगड़ गई। कुर्सी पर बैठे-बैठे वह बेसुध हो गया। शिक्षक नदीम और स्कूल की नर्स उसे पास के आरुषि मेडिकल सेन्टर ले गये, जहां डॉक्टरों ने हार्टअटैक की आशंका जताते हुए लारी कार्डियोलॉजी ले जाने की सलाह दी।

स्कूल के लोग ही उसे लेकर लारी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। आतिफ नौवीं कक्षा का छात्र था। पोस्टमार्टम में छात्र के मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।

सीएमएस की अलीगंज प्रथम शाखा में आतिफ कक्षा नौ (सेक्शन आई) में पढ़ता था। बुधवार को सातवें पीरियड में शिक्षक नदीम केमिस्ट्री पढ़ा रहे थे। पढ़ाई के दौरान ही अचानक उसे चक्कर आया और बेसुध होकर नीचे लुढ़क गया। सूचना पाकर उसके फिजीशियन पिता डॉ. अनवार सिद्दीकी भी मौके पर पहुंच गये।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love