Fastblitz 24

साइकिल छुने से चिढ़े युवक ने काट डाला मासूम का गला

महराजगंज।जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां निचलौल थाना क्षेत्र के मुसहर गांव लेदी में मंगलवार को युवक ने पांच साल की बालिका की गला काटकर हत्या कर दी। साइकिल की सीट पर बालिका ने हाथ रखा था, युवक ने मना किया तो नहीं मानी, इसी से नाराज होकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ग्रामीण सन्न हैं।
जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के मुसहर गांव लेदी में गणेश धनिकार की बेटी रिमझिम उर्फ सुष्मिता (5) दरवाजे पर पेड़ की छांव में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच पड़ोस के रहने वाला युवक दीपक साइकिल लेकर पहुंचा। वहां पर बच्ची रिमझिम ने दीपक के साइकिल की सीट पर हाथ रख दी। मना करने पर भी रिमझिम नहीं मानी और उसने हाथ नहीं हटाया।
जिससे नाराज होकर दीपक घर चला गया। कुछ देर बाद दीपक घर से बांका लेकर वहां पहुंच गया और रिमझिम को दबोच लिया। रिमझिम अभी कुछ करती, उससे पहले ही दीपक ने उसके गले पर धारदार बांका से कई बार वार करके हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक दीपक घर में छिप गया।
आरोपी दीपक को उसके घर से खून लगे बांका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love