Fastblitz 24

राम मंदिर निर्माण में लापरवाही पर दो अफसर हटाए गए।

लखनऊ। अयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है लेकिन राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी इसमें जरा भी रुचि नहीं ले रहे। तमाम तरह की अनियमितताएं बरती जा रही हैं। ऐसे ही दो अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर नृपेंद्र मिश्र द्वारा सख्त नाराज़गी जताए जाने पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने जीएम अजय मिश्र व प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप कुमार को अयोध्या से तुरंत हटाने और विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

हुआ यूं कि 9 सितंबर को जन्मभूमि निर्माण समिति के महासचिव नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। श्रीराम जन्मभूमि पथ पर कैनोपी बनाई जानी है। इसके निर्माण के लिए निर्माण निगम ने बड़ा सा गड्ढा खोद दिया। पर कैनोपी निर्माण एक माह बाद भी शुरू नहीं हुआ। नृपेंद्र मिश्र ने दोनों अफसरों से सवाल किया तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। यही नहीं कमिश्नर भी खुद कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे रहे थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज