लखनऊ। बिजली उपभोक्ता अब चेक से बिल का भुगतान नहीं कर सकेंगे। चेक बाउंस के मामले बढ़ने और क्लीयरिंग में दिक्कतों के कारण पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने 16 सितम्बर को सभी कंपनियों के एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता (वितरण) को आदेश जारी किया है। भुगतान की सभी सेवाओं पर यह आदेश 01 नवम्बर 2023 से लागू होगा।
लखनऊ में करीब 12 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें हर महीने करीब 80 हजार घरेलू और कॅमर्शियल उपभोक्ता चेक से बिल जमा करते हैं, लेकिन गलत तिथि, गलत हस्ताक्षर, गलत नाम, संबंधित खाते में राशि न होने से चेक बाउंस हो जाते हैं। कई बार कोई फर्जी चेक जमा कर देता है तो बिल जमा हो जाता है। बाद में चेक बाउंस का जुर्माना, बिल देर से जमा होने का जुर्माना और बकाया राशि बिल में जुड़कर आती है।