Fastblitz 24

पत्नी से मारपीट, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का मुकदमा दर्ज, पति की हुई गिरफ्तारी

अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्रांतर्गत एएमयू के एक पूर्व छात्र पर गैर समुदाय के युवती संग पहले प्रेम विवाह फिर मारपीट कर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने धर्म परिवर्तन की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने डेढ साल की बेटी की जान को भी खतरा बताया है।

मूलत रामघाट रोड निवासी युवती का आरोप है कि उसने वर्ष 2011 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक्टिंग कोर्स किया था। पढ़ायी के दौरान वहां दोधपुर निवासी युवक अजीम हुसैन नाम के युवक ने अपना दूसरे धर्म का नाम बताकर दोस्ती की। दोस्ती के बाद वह उसके साथ मंदिर भी जाता रहा। समय के साथ साथ नजदीकियां बढ़ती गई। वर्ष 2016 में दोनों ने शादी कर ली। युवक के दूसरे समुदाय से होने के चलते युवती ने परिजनों ने उससे नाता तोड़ दिया। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही रहा, लेकिन समय के साथ साथ ससुराल में सब कुछ बदलता चला गया। आरोप है कि युवती का उत्पीडऩ शुरू हो गया। उसके साथ मारपीट, जान से मारने के प्रयास कई बार किये गये। वह सब परिवार छूटने के कारण झेलती रही। वहां से कुछ दिन बाद युवती को गुरुग्राम ले जाया गया। वहां भी उत्पीड़न किया गया। शादी के छह साल बाद युवती ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि अब ससुराल पक्ष उसकी बेटी को मारना चाहता है। उसको उसके त्यौहार तक मनाने नहीं दिये जाते हैं। आरोप है कि उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूत किया जा रहा है। बेटी को कई बार मारने का प्रयास किया गया। आरोप है कि शादी के समय उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love