Fastblitz 24

जौनपुर के अमन ने गाजीपुर के पवन को दिखाया आसमान

तीज पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने अखाड़े में आजमाने दांव पेंच

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मपुर स्थित अखाड़े में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीज पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में क्षेत्र से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। एक तरफ जहां कई कुश्तियो में पहलवान विजई रहे तो वहीं कई कुश्ती बराबरी पर भी छुटी। इसी क्रम में जौनपुर धर्मापुर के पहलवान अमन ने पतरही गाजीपुर के पहलवान पवन को पहले ही कुश्ती में आसमान दिखया।, वही सरैया गाजीपुर के अभिषेक और पतर ही गाजीपुर के हरिश्चंद्र के बीच की कुश्ती बराबरी पर छूटी, इरशाद गाजीपुर तथा धरमपुर के पहलवान बालवीर की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी , इस दौरान रेफरी की भूमिका में कमलेश यादव मौजूद रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन पहलवानों का हाथ मिलवा कर विधायक जफराबाद जगदीश राय ने किया।

पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर अरविंद सिंह, जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति राम सूरत मौर्य, विकास सिंह ग्राम प्रधान धर्मपुर जय हिंद यादव, विमलेश यादव ब्लॉक प्रमुख धर्मापुर, नरेंद्र यादव, बुलट सिंह, अनिल यादव, मुन्ना यादव इत्यादि प्रतियोगिता में मौजूद रहे तथा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

कुश्ती दंगल के संयोजक जय हिंद यादव तथा अध्यक्ष बबलू सिंह प्रवीण ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love