जौनपुर। जफराबाद थाना अंतर्गत जैतपुर गांव में रविवार को सुबह पेड़ से लटके शव को देख कर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जल्द ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आपकी तरफ फैल गई और घटना स्तर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
लोगों ने उसकी पहचान जैतपुर गांव निवासी विशाल चौहान(19) पुत्र राम आशीष चौहान के रूप में की जो कक्षा12वीं का छात्र था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र केशव को पेड़ से उतरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चर्चा है कि पुलिस ने उसकी पेट की जेब से एक सुसाइड नोट भी बराबर किया है।
परिजनों का कहना है कि वह शनिवार रात को भी रोज की ही भांति अपने कमरे में सोने गया। किसी समय घर से बाहर निकला और पास ही में पेड़ से बेल्ट के सहारे फांसी लगा लिया। सुबह ग्रामीणों ने फंदे से लटके शव को देख शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख बदहवास हो गए।