Fastblitz 24

ध्वनि प्रदूषण धीमा जहर है जेसीआई चेतना ने किया जागरूक

जेसीआई चेतना ने वृक्ष लगाए

जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में जैथरा जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन मौन सड़क अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम करते हुए वृक्षारोपण किया संस्था अध्यक्ष ने कहा कि मोटरसाइकिल या कार चलने वाले सभी लोगों को आवश्यक पड़ने पर ही हॉर्न का प्रयोग करना चाहिए बिना जरुरत के सोच विचार कर ध्यान देते हुए हॉर्न नहीं बजाना चाहिए स्कूल, हॉस्पिटल, और धार्मिक स्थलों के पास इत्यादि जगहों पर ज्यादा आवश्यकता होने पर ही धीमा हॉर्न का प्रयोग करें, कोतवाली चौराहा रोड पर संस्था के पदाधिकारी ने पंपलेट और मोटरसाइकिल पर स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रतिमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सरला महेश्वरी चेयरपर्सन मीरा अग्रहरि,अंजना गुप्ता, मंजू जायसवाल,

ममता केसरवानी,रिंकी जायसवाल,ज्ञानेश्वरी गुप्ता,निशा गुप्ता उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सरला महेश्वरी ने किया सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक प्रतिमा साहू ने व्यक्त किया !

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love