जौनपुर। थाना जफराबाद के बशीरपुर निवासी मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। पत्रक में कहा गया है कि देशी शराब की दुकान जिसका लाइसेंस जयसिंह यादव के नाम है जिसकी अवधि 1.4.2023 से 31.3.2024 तक है। उक्त देशी शराब की दुकान गांव में होने के कारण युवा, बूढ़े सभी शराब की लत में आ गये है जिसके कारण लोग घर का बर्तन तक बेच दे रहे हैं। इसके अलावा शराब का पैसा न होने पर चोरी तक करने से परहेज नहीं करते हैं। शराब के सेवन से कई लोग मर भी चुके है। मांग है कि जनहित को देखे हुए उक्त शराब की दुकान को वहां से हटाया जाये।