Fastblitz 24

महज 5 साल की उम्र में मुकम्मल किया कुरान मजीद

जौनपुर/ नगर के मोहल्ला अहमद खा मंडी के रहने वाले 5 वर्षीय अशियम एहसान पुत्र रियाजुल हक ने अपनी खाला की शागीर्दी में महज 5 वर्ष की आयु में पवित्र कुरान शरीफ मुक्कमल कर लिया है।

अपने ननिहाल अरनौला में रहकर शाहगंज के वंशराज मेमोरियल सनराइज सीबीएसई स्कूल में क्लास यूकेजी में पढ़ने वाले नन्हे अशियम एहसान ने अपनी मां की वफात के बाद विषम परिस्थितियों में रहकर अरबी भाषा को सीखा और इतनी छोटी उम्र में कुरान को मुक्कमल कर लिया, जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई।

मौलाना अनवार कासमी ,इमाम जावेद अंसारी और वसीम शेरवानी सहित शेर मस्जिद इमाम कारी ज्या ने अपनी दुआओ से नन्हे अशियम को नवाजा ,इस मौके पर फूफा आफताब अली राजू,मुशर्रफ हुसैन,नेयाज खां,निजामुल हक खां,अल्विना अमन,जुनेद खां,फिरोज खां,शमी रिजवान खां,

शमीम खान,सद्दाम सिद्दीकी,अतीक अहमद,आमिर ख़ान,राजिक ख़ान,कमर सिद्दीकी सहित सभी रिश्तेदारो,दोस्तों और अहले खानदान ने दुआओं से नवाजा ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love