Fastblitz 24

विश्व हिंदू परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस

 

जौनपुर । नगर के बाबा केरारबीर मंदिर पर रविवार की सायं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने बताया कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी। परिषद का स्थापना दिवस जनपद के समस्त प्रखंडों में 15 दिवस से मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री कृष्ण गोपाल ने आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद के क्या उद्देश्य हैं और किन-किन मुद्दों पर देश को साथ लेकर आगे बढ़ाना है, उसके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति आदि काल से विश्व बंधुत्व की भावना को लेकर चल रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा को जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने प्रस्तुत किया और संचालन जिला मंत्री डा. आशीष मिश्रा ने किया। अंत में सभी आगंतुकों का आभार विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सह मंत्री जन्मेजा तिवारी, प्रांत गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह, आशुतोष सिंह, जिला संघ चालक सुभाष सिंह, पूर्व भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह, लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. आर एन त्रिपाठी, अनिल वर्मा सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Posted by : shriprakash verma

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love